सिवनी 17 मई 21/ कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने आगामी मानसून के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आपदा राहत तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। सोमवार 17 मई को ऑनलाइन वीसी माध्यम से आयोजित उक्त बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर ने SDM's को अपने अनुभाग के डूब प्रभावी क्षेत्रों चिन्हांकित करते हुए आवश्यकता कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नदी, नालों, जलाशयों के डूब क्षेत्रों के रहवासियों के लिए पूर्व से राहत कार्ययोजना तैयार कर सभी जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बाढ़ राहत कार्यो के लिए विकासखण्डवार कंट्रोल रूम के गठन करने के साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिये तैराकों तथा वॉलिंटियर्स की सूची तैयार कर उनके प्रशिक्षण आदि सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया हैं।
कलेक्टर ने बाढ़ राहत कार्यो से जुड़े अधिकारियों से मोटरबोट, रबरबोट, लाईफ जैकेट के साथ ही उपलब्ध सभी राहत संसाधनों का भौतिक रूप से सत्यापन करते हुए आवश्यक मरम्मत कार्य तत्काल पूर्ण करवाने के निर्देश दिये हैं। वही जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को जिलें में स्थित बांध, सभी छोटे-बड़े टैंकों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं कि वह सुरक्षित स्थिति में हैं। सभी सड़क एवं पुल निर्माण विभागों को बारिश के पूर्व मरम्मत एवं निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया हैं साथ ही विद्युत विभाग को भी जरूरी मरम्मत कार्यो के लिए निर्देशित किया गया हैं। CMHO को मानसून के मद्देनजर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सभी जरूरी दवाइयों के साथ ही इस दौरान होने सर्पदंश की घटनाओं के लिए एंटीस्नैक वेलम दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण की स्थिति, वैक्सीनेशन, गेंहू उपार्जन की भी समीक्षा की। आगामी दिवसों में बारिश की संभावना को देखते हुए उपार्जन केंद्रों में उपार्जित स्कन्ध की बारिश से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही इनके परिवहन गति में तेजी लाने के निर्देश दिए।
0 تعليقات