क्षेत्र केवलारी के विधायक द्वारा विधायक निधि से 1 करोड़ 30 लाख रुपए जारी किए गए ....

शांतनू मोरे , THE SEONI TIMES:-  केवलारी के विधायक द्वारा विधायक निधि से 1 करोड़ 30 लाख रुपए जारी किए गए । जारी राशि से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर , ऑक्सीजन फ्लोमीटर , पल्स ऑक्सीसमीटर , सेमी फॉलर बेड , आइवी स्टैंड , ऑक्सीजन सिलेंडर , सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप लाइन , बेड साइड लॉकर , ऑक्सीजन मास्क , बीपी एप्राटस : स्टेथोस्कोप तथा इनफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराया गया । इसके अलावा 3 एम्बुलेंस भी प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है ।


 

إرسال تعليق

0 تعليقات