THE SEONI TIMES :- खरीफ वर्ष 2021 हेतु शासन स्तर से उर्वरकों की दरें निर्धारित की गई हैं।

 जिला कलेक्टर सिवनी एवं उपसंचालक कृषि जिला-सिवनी की ओर से अपील जिले के समस्त कृषक भाईयों को सूचित किया जाता है कि खरीफ वर्ष 2021 हेतु शासन स्तर से उर्वरकों की दरें निर्धारित की गई है जिसमें यूरिया नीम कोटेड 266.50/- प्रतिबोरी, डी.ए.पी. 1900/- प्रति बैग, एन.पी.के.(12:32:16) 1800/- प्रति बैग, एन.पी.के.(10:26:26) 1775/-प्रति बैग, एम.ओ.पी.(म्यूरेट ऑफ पोटास) 843.50/- प्रति बैग, सिंगल सुपर फोस्फेट (दानेदार) 338.25/- प्रति बैग, सिंगल सुपर फोस्फेट (पाउडर) 306.86/- प्रति बैग, अमोनियम फोस्फेट सल्फेट (20:20:13) 925/- प्रति बैग निर्धारित की गई है।

जिला कलेक्टर महोदय डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं उपसंचालक कृषि सिवनी द्वारा कृषकों से यह अपील की जाती है कि निर्धारित दरों पर ही सेवा सहकारी समितियों से एवं निजी विक्रेताओं से उर्वरक क्रय करें। निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक का विक्रय करते पाये जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधान अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।



إرسال تعليق

0 تعليقات