THE SEONI TIMES :- कोरोना पॉजिटिव बड़ी संख्या में हर दिन स्वस्थ हो रहे हैं आज 102 मरीज स्वस्थ हुए, जिले में अब 757 एक्टिव केस

THE SEONI TIMES ;-  

सिवनी 16 मई 21/जिले के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ रहे हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या लगातार घट रही है दिनांक 16 मई को कुल 102 कोरोना मरीज स्वस्थ हुये हैं, वही 39 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं।
जिले में कुल 99052 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं जिसमें से 6295 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं जिनमें मरीज पूरी तरह 5512 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 757 एक्टिव केस हैं जिनमें से 697 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रही है ।






إرسال تعليق

0 تعليقات