जिले में 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाओं में अव्वल आने वाले छात्र हुए सम्मानित..

  सिवनी 28 अगस्त 2021 - कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फ़टिंग ने म 0 प्र 0 माध्यमिक शिक्षा मण्डल तथा सी 0 बी 0 एस 0 ई 0 की कक्षा 10 वीं और 12 वीं में अव्वल अंक लेकर उत्तीर्ण होने वाले जिले भर के छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री एस 0 एस 0 कुमरे , प्राचार्य केन्द्रीय विदयालय , प्राचार्य नवोदय विदयालय सहित संबंधित विदयालयों के शिक्षकगण , विदयार्थियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे ।

केन्द्रीय विद्यालय से पियर्ष गुमास्ता , अर्पित सिंह , शांतनु मोरे वह अन्य छात्र उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments