THE SEONI TIMES :- आगामी मानसून के मद्देनजर ग्रामवार छोटे-बड़े तालाबों के निरीक्षण कर उनकी सफाई एवं मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश.............

 सिवनी 19 मई 21/ कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल ने बुधवार 19 मई को ऑनलाइन वीसी के माध्यम से पंचयत एवं ग्रामीण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को कोरोना कर्फ्यू के सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाहर से ग्रामो में आने वाले व्यक्तियों को ग्राम की सीमा में ही रोका जाये। किल कोरोना अभियान के सर्वे में चिन्हांकित संदिग्ध व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा जाये। इसी तरह डॉ फटिंग ने सभी जनपद अधिकारियों को ग्राम की पेयजल समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही कार्यवाही कर त्वरित निराकरण के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आगामी मानसून के मद्देनजर ग्रामवार छोटे-बड़े तालाबों के निरीक्षण कर उनकी सफाई एवं मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विकासखंडवार सी एम हेल्पलाइन के प्रकरणों की प्रकरणवार विस्तृत कि समीक्षा भी की तथा अधिक शिकायतों वाले कुरई, केवलारी तथा घंसौर के अधिकारियों को 2 दिवस के भीतर निराकृत करने हेतु निर्देशित किया।





Post a Comment

0 Comments