सिवनी 19 मई 21/ कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने बुधवार 19 मई को राजस्व विभाग के अधिकारियों की ऑनलाईन वीसी के माध्यम से बैठक लेकर कोरोना कर्फ्यू, किल कोरोना अभियान, उपार्जन व्यवस्था, राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अनुभाग में कोरोना कर्फ्यू का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये, सभी ग्रामो की सीमाएं सील रहे, नगरीय क्षेत्रों में अनुमति प्राप्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानो के अतिरिक्त अन्य दुकानों को बंद रखा जाये, कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों पर लगातार कार्यवाही सुनिश्चित हो, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया शासन के निर्देशानुसार सभी पात्र परिवारों को पात्रतानुसार तीन माह का मुफ्त राशन सुविधाजनक रूप से वितरित किया जाए। इस दौरान उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आपदा बाढ़ राहत तैयारियों को लेकर भी कलेक्टर डॉ फटिंग ने राजस्व अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा की आपात स्थिति में सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिए प्रत्येक अनुभाग में 1 जून से कंट्रोल रूम प्रारम्भ कर दिए जाए। सभी डूब प्रभावी क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये। छोटी पुल पुलियाओं संकेतक बोर्ड आदि लगाने के लिए निर्देश दिए।
0 Comments