THE SEONI TIMES :- सुरक्षात्मक प्रतिबंधों के साथ 1 जून से जिला होगा अनलॉक..

सिवनी 28 जून 21 / जिले के कोरोना प्रभारी एवं प्रदेश के आयुष विभाग ( स्वतंत्र प्रभार ) एवं जलसंसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर कावरे की अध्यक्षता में शुक्रवार 28 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई । जिसमें 1 जून से कोरोना कर्फ्यू को सुरक्षात्मक प्रतिबंधों के साथ खोले जाने के संबंध विस्तृत चर्चा की गई । सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कर्फ्यू के हटाये जाने के उपरांत भी कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए सुझाव प्राप्त कर उस पर विस्तृत चर्चा की गई । उक्त बैठक में सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन , विधायक सिवनी श्री दिनेश राय , विधायक केवलारी श्री राकेश पाल , जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल , सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति रहीं ।

Post a Comment

0 Comments