SEONI LATEST UPDATE , THE SEONI TIMES
सिवनी 17 मई 21/ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कोविड वैक्सिनेशन कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वर्ग का भी टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है। जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अनुसार 18-44 वर्ष के व्यक्ति आरोग्य सेतू एप तथा https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद मोबाइल नम्बर दर्ज करें। इस संबंध में जिला टीकारण अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किसी भी दिन, किसी भी समय कराया जा सकता है। किन्तु टीकाकरण हेतु बुकिंग रविवार, मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रात: 9.00 से 11.00 बजे तक करनी होगी। बुकिंग कन्फर्म होने के पश्चात बुकिंग कन्फर्मेशन का मैसेज लाभार्थी को आएगा। जिसे टीकाकरण सत्र स्थल पर दिखाना होगा। सप्ताह में सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाऐंगें।
0 Comments